Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

 ऑपरेशन कालनेमि कलियर उर्स में चेकिंग के दौरान दो बांग्लादेशी समेत 13 ढोंगी गिरफ्तार

प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ढोंगियों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस और खुफिया विभाग ने जांच और चेकिंग के दौरान मोहम्मद उज्ज्वल निवासी मासिमपुर थाना द्वारा बाजार जनपद सुनमगंज बांग्लादेश को गिरफ्तार किया।साबिर पाक के सालाना उर्स में ऑपरेशन कालनेमि के तहत की गई चेकिंग के दौरान दो बांग्लादेशी समेत 13 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी कलियर में नाम बदलकर रह रहे थे। पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों पर विदेशी पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। ढोंगियों का चालान कर दिया गया।प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ढोंगियों के खिलाफ अभियान चला रही है। मंगलवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रुड़की कोतवाली में प्रेसवार्ता कर बताया कि कलियर में सालाना उर्स शुरू हो चुका है। जायरीनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन कालनेमि के तहत अभियान चलाया गया। पुलिस और खुफिया विभाग ने जांच और चेकिंग के दौरान मोहम्मद उज्ज्वल निवासी मासिमपुर थाना द्वारा बाजार जनपद सुनमगंज बांग्लादेश को गिरफ्तार किया। जो बाबा मोहन के नाम से कलियर में रह रहा था। यह मार्च 2020 में भी कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार हो चुका है, जबकि मोहम्मद युसूफ उर्फ इसुफ निवासी बांग्लादेश को भी गिरफ्तार किया है। जो शंकर बाबा के नाम से रह रहा था। इनके खिलाफ विदेशी पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।इसके अलावा पुलिस ने मुस्तफा हुसैन निवासी कटहा कथा थाना गिलोलो जिला श्रावस्ती यूपी, मोहम्मद ईशा निवासी अजमेर राजस्थान, पुरण निवासी बिजनौर यूपी, यासीन शाह वारसी मस्तान निवासी बाराबंकी यूपी, पप्पू निवासी हापुड़ यूपी, जमील निवासी फरीदाबाद हरियाणा, मकसूद निवासी उज्जैन मध्य प्रदेश, रामकुमार निवासी पंचकुला हरियाणा, सतपाल निवासी पंचकुला हरियाणा, मोहम्मद दिलशाद निवासी रुड़की, असलम अली निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कलियर में पिछले दस वर्षों दस से ज्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।दरगाह क्षेत्र से जिन दो बंग्लादेशी नागरिकों पकड़ा है, उसमें से बंग्लादेशी नागरिक उज्ज्वल पहले भी 2020 में अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ करते हुए कलियर से पकड़ा जा चुका है। उस समय उसे सजा हुई थी और सजा पूरी होने के बाद उसे वापस बंग्लादेश भेज दिया गया था। इसके बावजूद आरोपी ने दोबारा भारत में प्रवेश किया और कलियर में छिपकर रहने लगा। पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बंग्लादेशी नागरिक अक्सर दरगाह क्षेत्र को अपना सुरक्षित ठिकाना मानकर यहां शरण लेते हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी दो दिन पहले ही कलियर आए थे।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button