Home Tuition in Dehradun
Uttarakhand Election Promotion 2024
उत्तराखंड

281 गांवों की सरकार चुनने के लिए वोट डालेंगे 2.5 लाख मतदाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को प्रथम चरण में चकराता, कालसी और विकासनगर के 281 गांवों के मतदाता ग्राम पंचायत की सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। 2.52 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। तीनों ब्लाक के सभी मतदान केंद्रों पर देर शाम तक पोलिंग पार्टियों ने पहुंचकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लीं।

चकराता में कुल 137, कालसी में 130 तथा विकास नगर में 247 मतदेय स्थलों पर पहले चरण में मतदान होना है। चकराता ब्लाक की 44 पोलिंग पार्टियां 22 जुलाई को आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज विकासनगर से रवाना की गईं थीं। इनके अलावा तीनों विकासखंडों की शेष 470 पोलिंग पार्टियां बृहस्पतिवार को रवाना की गई।

प्राप्रा भूट, छजाड-हटाड, ऐठान, पटियूड, फनार, सारनी, किस्तुड, केराड, सुनीर, कोटि बावर, पुरटाड, बृनाड, चौसाल, बगूर, डिरनाड, रायगी, छुमरा, ट्यूटाड, झिटाड, बानपुर, भाटगड़ी, कूल्हा, मेघाटू, मुन्धौल, प्यूनल, रडू, घर सैंज, काण्डोईभरम, गोरछा, पिंगवा, ठारठा, बागनी, बुल्हाड, डिडाखेडा, उदावा, बुरायला, जगनाथ, आसोई, बायला, मशक, पेनुवा, मेघाड और राइका भटाड ।एसपी देहात ऋषिकेश जया बलूनी ने किया अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्रीफ

विकासनगर। बृहस्पतिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के मद्देनजर पछवादून के विकासनगर, कालसी और चकराता ब्लॉक को चार सुपर, 14 जोन व 46 सेक्टरों में बांटा गया है। एसपी देहात ऋषिकेश जया बलूनी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान बुजुर्ग और दिव्यांग और बीमार को प्राथमिकता दी जाए।

बुधवार को बाबूगढ़ स्थित एक बैंक्वेट हॉल में एसपी देहात ऋषिकेश जया बलूनी ने जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया। ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि 23 जुलाई शाम पांच बजे से बीएनएसएस धारा 163 लागू हो जाएगी। इस दौरान कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार न करें। होटल, लॉज और ढाबों में जांच कर बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाए। चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाना है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान केद्र और मतदाताओं की सुरक्षा सर्वप्रथम है। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें की मतदान केंद्र और बूथ के पास किसी भी राजनीतिक दल का चिन्ह नजर न आए। मतदान केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तार यंत्र का प्रयोग भी नहीं होना चाहिए। मतदान केंद्र की 100 किलोमीटर के दायरे में मतदान या अधिकृत व्यक्ति के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं करने देना है। बिना पीठासीन अधिकारी के निर्देश के पुलिसकर्मी भी मतदान स्थल के भीतर प्रवेश न करें। एसपी देहात ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करना है। उन्होंने जोनल और सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


Iसंवेदनशील केंद्रों पर नजर
विकासनगर ब्लाक में 104 संवेदनशील व 100 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। कालसी में जिनमें 14 संवेदनशील व 28 को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। चकराता ब्लाक में 14 संवेदनशील व 14 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

Iब्लॉक ग्राम पंचायत मतदान केंद्र मतदेय स्थल महिला मतदाता पुरुष मतदाता कुल मतदाता

चकराता 117 131 137 –32193– 27696– 59889

कालसी 111 122 130 –28649 –33088 –61737

विकासनगर 53 114 247 –63255 –67907 –131162

Register Your Business Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button