45 में से 38 छात्र छात्राएं हुए फेल,रोका प्रधानाचार्य सहित 14 शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक माह का वेतन
नारायणबगड़,चमोली। जनपद के नारायणबगड़ प्रखंड में हाल ही में संपन्न हुए प्री बोर्ड परीक्षाओं में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में दयनीय परीक्षा परिणाम के चलते खंड शिक्षा अधिकारी ने राइका रैंस -चोपता के प्रधानाचार्य सहित सभी विषयाध्यापकों के फरवरी माह का वेतन रोके जाने ने के निर्देश दिए हैं। जो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रखंड के राजकीय इंटर कालेज रैंस-चोपता में भी संपन्न हुए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं की प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम में दयनीय नतीजों ने जिम्मेदार विषयाध्यापकों की अध्यापन की गैरजिम्मेदाराना रवैये की पोल खोल दी है।
गौरतलब है कि वर्तमान में राईका रैंस चोपता में हाईस्कूल में पच्चीस छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। जिनमें प्री बोर्ड परीक्षा में छः ही विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि बीस छात्र छात्राएं इंटरमीडिएट में पंजीकृत हैं जिनमें से मात्र एक ही छात्र उत्तीर्ण हुआ है और 19 छात्र छात्राएं फेल हो गए इस तरह क्रमशः हाइस्कूल में 24 प्रतिशत एवं इंटरमीडिएट में 06 प्रतिशत रहा जबकि विद्यालय में वर्तमान में 115 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं।
प्रखंड के सभी माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों द्वारा प्री बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षाफल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराए गए। जिनमें सबसे दयनीय स्थिति राइका रैंस चोपता का रहा। इससे नाराज़ खंड शिक्षा अधिकारी अनिनाथ ने तुरंत ही राइका चोपता में अध्यापन कार्य कर रहे 14 शिक्षक व शिक्षिकाओं का फरवरी महीने का वेतन आहरण पर प्रभावी तौर पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।