ट्रैक्टर पर 50% सब्सिडी, योजना पर सरकार ने क्या कहा- जरूर पढ़ें

असल https://kiपीएम किसान ट्रैक्टर योजना के बारे में आपने सुना होगा। सोशल मीडिया पर इस योजना को लेकर तमाम तरह के पोस्ट भरे पड़े हैं। लोग खुश भी हो रहे हैं कि सरकार की ओर से ट्रैक्टर पर सब्सिडी मिल रही है। हद तो तब हो गई जब किसी ने पीएम किसान योजना के नाम से वेबसाइट लॉन्च कर दी। आइए जानते हैं कि इस योजना को लेकर सरकार ने क्या कहा है….
santractoryojna.in/ नाम से एक वेबसाइट लॉन्च हुई है जो कि पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन ले रही है। इस वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि ट्रैक्टर खरीदने पर 5 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा।
पीएम किसान योजना को लेकर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत आधे दाम में ट्रैक्टर मुहैया करा रही है। सरकार इसके लिए किसानों को 5 लाख रुपये दे रही है। पीएम किसान योजना के तहत ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी। कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है एक वेबसाइट पर…..
अब आते हैं असली मुद्दे पर.. दरअसल https://kisantractoryojna.in/ नाम से एक वेबसाइट लॉन्च हुई है जो कि पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन ले रही है। इस वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि ट्रैक्टर खरीदने पर 5 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा। अब असली बात यह है कि इस वेबसाइट से ना सरकार का कोई रिश्ता है और ना ही इस साइट को सरकार ने लॉन्च किया है। किसानों को ट्रैक्टर पर सब्सिडी देने का पूरा दावा ही गलत है।
इस संबंध में पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि एक फर्जी वेबसाइट कृषि मंत्रालय के ‘𝐏𝐌 𝐊𝐢𝐬𝐚𝐧 𝐓𝐫𝐚𝐜𝐭𝐨𝐫 𝐘𝐨𝐣𝐚𝐧𝐚” के तहत किसानों को ट्रैक्टर सब्सिडी प्रदान करने का दावा कर रही है। कृषि विभाग ऐसी कोई योजना नहीं चला रहा है। सरकार ने 2020 में भी इस योजना को लेकर लोगों को आगाह किया था और कहा था कि यह फर्जी है।