
आर्केडिया ग्रांट बनियावाला बड़ोवाला की सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी सुपरवाइजर श्रीमती मिथलेश पाल सहसपुर बाल विकास के साथ बड़ोवाला चौक तक हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा की रैली का आयोजन किया गया| इसके साथ ही भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए | रैली निकालने वाली कार्यकर्ताओं में श्रीमती आशा, श्रीमती अक्षिता ,श्रीमती रजनी बथवाल, श्रीमती मंगला रावत इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में शामिल थे |
