आकाशीय बिजली गिरने से छत का हिस्सा टूटा, ट्रांसफार्मर फुंका, बिजली गुल
सेलाकुई के अटक फार्म की मसूरी कॉलोनी में सोमवार की सुबह चार बजे एक मकान और ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान ट्रांसफार्मर में तेज धमाका हुआ और क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। आकाशीय बिजली से मकान की रेलिंग और छत का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। वहीं, 10 घरों में फ्रिज, टीवी, पंखे, कूलर, इनवर्टर आदि उपकरण फुंक गए। खबर लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात से ही मौसम खराब था। सोमवार की सुबह चमक के साथ बिजली कड़क रही थी। अचानक तेज धमाका हुआ और बिजली गुल हो गई। इस दौरान कॉलोनी में रहने वाले लोग घबरा गए। घर में रखे विद्युत उपकरणों से धुआं आने लगा। लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए। बिजली गिरने से सुमन नेगी की छत के लिंटर का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। स्टील की ग्रिल भी उखड़ गई। स्थानीय निवासी नरेंद्र रावत ने बताया कि उनके घर के भी सभी पंखें खराब हो गए हैं। हरीश बिष्ट ने बताया कि उनका अभी कुछ दिन पूर्व लिया गया नया इन्वर्टर फुंक गया। गोविंद सिंह नेगी ने बताया कि उनका टीवी, फ्रिज, कूलर और पंखे खराब हो चुके हैं। बताया कि बिजली का मीटर भी जल गया है। लेखपाल सिंह कलूड़ा ने बताया फ्रिज, पंखे, कूलर सभी उपकरण काम नहीं कर रहे हैं। सूचना पर ऊर्जा निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ऊर्जा निगम के जेई नीटू कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर फुंक गया है। बताया कि आसपास की केबल भी पूरी तरह से जल गई है। बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। बताया कि देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।