उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चारों तरफ से घिरे आतंकी; बारिश बन रही बाधा
शुरुआती जानकारी के मुताबिक यहां दो से तीन आंतकी फंसे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। यहां रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग की आवाजें आ रही हैं।
बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार शाम चार बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई है। इस दौरान दो घंटे दोनों ओर से गोलीबारी हुई। मौसम खराब होने और धुंध के बीच सुरक्षाबलों ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया। सेना ने जंगल में छिपे आतंकियों की घेराबंदी बढ़ा दी है। अभी किसी भी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को खनेड़ के जंगल में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट प्राप्त हुए। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और आतंकियों के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। शाम चार बजे से लेकर छह बजे तक दो बार आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी हुई। सैन्य सूत्रों का कहना है कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को जंगल में चारों तरफ से घेर लिया है। जैश के चार आतंकियों का समूह दो भागों में बंट गया है। एक जंगली इलाके में घिरा है और दूसरा निकल गया है। डीआईजी मोहम्मद रईस भट ने बताया कि बसंतगढ़ के खनेड़ में इनपुट मिलने पर सुरक्षाबलों की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
बिना मददगार व गाइड के तीन महीने छिपना संभव नहीं
बीते तीन महीने से आतंकियों का बसंतगढ़ के ऊपरी जंगलों व पहाड़ों पर नजर आना जारी है। लोग संदिग्ध देखे जाने की लगातार सूचना दे रहे हैं। इनते समय तक बिना गाइड व मददगारों के छिपना संभव नहीं है। सूत्रों की माने तो इन आतंकियों को किसी स्थानीय के यहां शरण मिल रही है। मौजूदा समय में गुज्जर-बकरवालों के कई डेरे जंगलों व पहाड़ों पर हैं। इनको धमकाकर आतंकी खाने का इंतजाम कर लेते हैं। सुरक्षाबलों को अप्रैल से इस क्षेत्र में आतंकियों की गतिविधियों के बारे में सूचना है।
अनंतनाग से तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार
इससे एक दिन पहले ही अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादी मददगारों को गिरफ्तार किया था। इनसे हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई है। पकड़े गए आतंकी मददगारों की पहचान दाऊद अहमद डार, इम्तियाज अहमद रेशी और शाहिद अहमद डार के तौर पर हुई है। तीनों हसनपोरा तवेला के निवासी हैं।
बरामद हुए हथियार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हसनपोरा तुलखान रोड पर संयुक्त नाके पर जांच के दौरान आतंकी मददगारों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। इसमें एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगज़ीन, 8 पिस्टल राउंड, एक ग्रेनेड और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के अलावा आपत्तिजनक सामग्री शामिल है।