Home Tuition in Dehradun
Uttarakhand Election Promotion 2024
उत्तराखंड

व्याप्त भ्रष्टाचार तथा धोटालों के विरोध में उत्तराखंड विधानसभा के सामने 8 सितंबर 2022 को धरनाप्रदर्शन आयोजित किया गया

उत्तराखंड समानता पार्टी द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखंड विधानसभा तथा अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा धोटालों के विरोध में उत्तराखंड विधानसभा के सामने 8 सितंबर 2022 को धरनाप्रदर्शन आयोजित किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि राजनेताओं, नौकरशाहों तथा अन्यों द्वारा भर्तियों में घोटाले करके करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है। यह बताया गया कि मुख्य घोटाले उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग तथा उत्तराखंड विधानसभा में हुए हैं। उत्तराखंड विधानसभा में भर्ती घोटालों में पूर्व विधानसभा अध्यक्षों का नाम आ रहा है जिनके कार्यकाल में बिना नौकरियों की रिक्तियों की विज्ञप्ति निकाले गुपचुप तरीके से विधानसभाध्यक्षों,मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, विधायकोंं द्वाराअपने परिजनों,रिश्तदारों, परिचितों को नियम विरुद्ध बैकडोर से विधानसभा तथा अन्य सरकारी नौकरियों पर लगाया गया है।पार्टी के प्रमुख महासचिव चन्दन सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड समानता पार्टी इस प्रकार के कृत्यों की घोर निन्दा करती है।उन्होने कहा कि इन घोटालों से राज्य के प्रतिभावान बेरोजगार युवाओं को राज्य में सरकारी नौकरी से वंचित किया गया है तथा उनको जीविकोपार्जन हेतु दूसरे राज्यों तथा विदेश में जाने हेतु मजबूर होना पड़ा है। इनअनियमितताओं के लिए सभी संबंधित माननीयों तथा नौकरशाहों की जवाबदेही बनती है। माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा श्री डी के कोटिया की अध्यक्षता में जो नौकरशाहों की विशेषज्ञ समिति विधानसभा में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए बनाई गई है उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है क्योंकि यह जांच अन्य नौकरशाहों के खिलाफ होनी है। अत: नौकरशाहों की विशेषज्ञ समिति अन्य नौकरशाहों की जांच निष्पक्षता से नहीं कर सकती तथा जांच प्रभावित हो सकती है।। पूर्व विधानसभा अध्यक्षों का नाम भी इस प्रकरण में आने के कारण इस नौकरशाहों की विशेषज्ञ समिति ने माननीयों की जांच भी करनी है जो न्यायोच्चित नहीं है।इसके लिए किसी हाईकोर्ट के न्यायाधीश द्वारा जांचं करवाई जाती तो ठीक रहता।
परन्तु भ्रष्टाचार के तार अन्य राज्यों से भी भी जुड़े हुए हैं इसलिए उत्तराखंड समानता पार्टी मांग करती हे कि राज्य गठन के बाद की विधानसभा, सचिवालय, राजकीय विभागों,निगमों,परिषदों, उपक्रमों में हुई नियुक्तियों की निष्पक्ष जांच CBI द्वारा करवाई जाए ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके तथा भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाजोंं तथा दलालों को उचित दंड मिल सके। पूर्व में बैकडोर से की गई नियुक्तियों को भी निरस्त किया जाए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन चन्द्र कांडपाल ने कहा कि पार्टी पंजीकरण को अभी 6 माह हुए हैं तथा पार्टी ने अपने को संतोषजनक ढंग से स्थापित कर लिया है। उन्होने कहा कि पार्टी थर्ड फोर्स के रूप में उभर रही है। इस के लिए उन्होंने पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। धरना स्थल पर जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ग्यापन पहुंचाने के लिए तहसीलदार श्री रांगड़ जी द्वारा ग्यापन को प्रात किया गया। धरना समाप्ति के पश्चात माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदया को संबोधित ग्यापन विधानसभा गेट के बाहर प्राधिकृत अधिकारी को सौंपा गया। अव.सर के चित्र संलग्न हैं। धरनाप्रदर्शन में न्य लोगों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कांडपाल, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव चन्दन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह भंडारी, महासचिव टी एस नेगी, संगठन सचिव एस पी नैथानी, उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष वी के.बहुगुणा, पी पी उपाध्याय, के सी सुन्दरियाल, एल पी रतूड़ी, एस पी शर्मा प्रमुख थे।
चन्दन सिंह नेगी

Register Your Business Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button