Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

दूसरे दिन भी गरजा वायुसेना का एनएन-32 विमान, चार बार हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने 11 दिनी अभ्यास का कार्यक्रम तय किया था, पर हवाई अड्डे पर सफाई व्यवस्था पूरी नहीं होने से अभ्यास स्थगित किया गया। बीते मंगलवार को वायुसेना के आगरा एयरबेस से एन-32 उड़ान भरकर चिन्यालीसौड़ पहुंचा।

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना का अभ्यास जारी है। बुधवार को दूसरे दिन भी चिन्यालीसौड़ के आसमान में बहुद्देशीय परिवहन विमान एएन-32 गरजा। इस दौरान विमान ने चार बार हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया।

11 दिवसीय अभ्यास के तहत बुधवार को वायुसेना के आगरा एयरबेस से एनएन-32 विमान उड़ान भरकर दोपहर 12 बजे पहुंचा। लैंडिंग और टेकऑफ का यह अभ्यास करीब एक बजे तक जारी रहा। पांचवें राउंड में वायुसेना का यह विमान आगरा एयरबेस लौट गया।

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना समय-समय पर अभ्यास करती रहती है, जिसमें पायलटों को लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कराया जाता है। अब तक वायुसेना यहां एएन-32 सहित डोर्नियर, हरक्यूलिस, एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, चिनूक हेलिकॉप्टर, एमआई 17 और अपाचे आदि को उतारा चुकी है।

हालांकि, यहां अब तक लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ नहीं हो पाया, क्योंकि इसके लिए रनवे का विस्तार जरूरी है। सेना की मांग पर जिला प्रशासन की ओर से लोनिवि के माध्यम से इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button