अभिषेक भट्ट द्वारा उत्तराखंड में पेपर लीक कांड पर गीत
यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक कांड से न सिर्फ बेरोजगार खफा है बल्कि कलाकारों ने भी अपनी नाराजगी को गीतों के जरिए बयां किया है। ताजा गीत युवा…
यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक कांड से न सिर्फ बेरोजगार खफा है बल्कि कलाकारों ने भी अपनी नाराजगी को गीतों के जरिए बयां किया है। ताजा गीत युवा अभिषेक भट्ट का ‘भ्रष्टाचार के नाम से सामने आया है। जिसमें पेपर लीक कांड को लेकर रैप अंदाज में गीत प्रस्तुत किया गया है। खास बात ये है कि गीत के साथ वीडियो में भी पेपर को लाखों में बेचने के घटनाक्रम का भी जिक्र हुआ है। जिसमें मुख्य आरोपी जैसा दिखता एक शख्स यूकेएसएसएससी परीक्षा का पेपर दस लाख रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा है।
उत्तराखंड का क्या किया हाल, जहां देखो वहां है भ्रष्टाचार, जिसकी सेटिंग उसकी नैया पार, युवा बैठा है लाचार…यह रैप गीत सोशल मीडिया में जमकर देखा व शेयर हो रहा है। फेसबुक में पिछले दो-तीन दिन में ही चालीस हजार से अधिक लाइक, कमेंट के साथ ही यू-ट्यूब पर 11 हजार से अधिक लोग इसे देख चुके हैं। गीत को सुनने के साथ ही लोग जमकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पेपर भर्ती कांड को सामने लाने वाले युवा बॉबी पंवार द्वारा इसे शेयर करने से अन्य लोगों का ध्यान गीत की तरफ गया। युवा रैपर अभिभषेक भट्ट ने ‘हिन्दुस्तान को बताया कि भर्ती परीक्षाओं में धांधली व मिलीभगत उजागर होने से हजारों बेरोजगारों के सपने टूटे हैं। युवा सड़कों पर आक्रोश व्यक्त कर रहा है। लिहाजा उन्हें ये गीत बनाने की सूझी। गीत को उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल एबीआरके पर अपलोड किया है। शूटिंग दून में ही हुई है। कलाकार पारस रावत, पुरुषोत्तम गुप्ता, रजत बिष्ट ने अभिनय किया है। इससे पहले भी अभिषेक सामाजिक मुद्दों पर रैप व गीत लिखते आए हैं।