मस्जिद मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएगा बजरंग दल, बोले-सभी जरूरी दस्तावेज जुटा लिए गए
उत्तकाशी मस्जिद मामले को 27 नवंबर को हुई सुनवाई में बजरंग दल के शामिल होने की पूरी तैयारी थी। उनका वकील भी वहीं था। लेकिन महापंचातय आयोजन के चलते वह सुनवाई में शामिल नहीं हुए।
मस्जिद मामले को लेकर बजरंग दल हाईकोर्ट जाएगा। इसके लिए संगठन की ओर से मस्जिद मामले को लेकर सभी दस्तावेज जुटा लिए गए हैं। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि वह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे।
बताया कि इस मामले को लेकर गत 27 नवंबर को हुई सुनवाई में शामिल होने की पूरी तैयारी थी। उनका वकील भी वहीं था। लेकिन महापंचातय आयोजन के चलते वह सुनवाई में शामिल नहीं हुए। बताया कि अब इस मामले को लेकर 5 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में उनके शामिल होने की तैयारी है। इसके लिए सभी जरूरी दस्तावेज जुटा लिए गए हैं।
बजरंग दल के शौर्य जागरण कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा
बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर देशभर में शौर्य जागरण कार्यक्रम आयोजित करने वाले बजरंग दल ने शौर्य जागरण कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। हालांकि इस कार्यक्रम के तहत क्या किया जाएगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है।
बजरंग दल के जिला संयोजक प्रदीप पंवार ने बताया कि 8 से 15 दिसंबर तक यह आयोजन किया जाएगा। लेकिन अभी इस कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई, लेकिन कार्यक्रम के तहत क्या किया जाएगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है। वहीं प्रदेश संयोजक अनुज वालिया का कहना है कि उत्तरकाशी जनपद में कार्यक्रम के तहत क्या करेंगे, यह जल्द ही तय कर लिया जाएगा।