वन भूमि को स्टांप पर बेच दिया…छह पर केस, रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई
अपर कोसी बीट में पूछड़ी की वन भूमि को स्टांप पेपर पर बेचने वाले छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने रामनगर रेंजर की तहरीर पर यह कार्रवाई की है।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर रेंज के अपर कोसी बीट में पूछड़ी की वन भूमि को स्टांप पेपर पर बेचने वाले छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने रामनगर रेंजर की तहरीर पर यह कार्रवाई की है।
रामनगर रेंज के रेंजर जितेंद्र प्रसाद डिमरी ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कहा, मो. ताहिर निवासी शिवलालपुर पांडे, अजमत निवासी खताड़ी, फईम अहमद निवासी नई बस्ती गूलरघट्टी, उस्मान खान निवासी गूलरघट्टी, कमला देवी और धीरेंद्र निवासीगण नई बस्ती पूछड़ी ने एकराय होकर अपर कोसी बीट में आरक्षित वन भूमि को स्टांप पेपर पर बेच दिया।
इन लोगों ने खुद भी अतिक्रमण करते हुए प्रतिभूति स्टांपों की कूट रचना की। इसके बाद जमीन को खुद की बताते हुए अलग-अलग कीमतों पर बेच दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि वन विभाग की ओर से पूछड़ी में बसे अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई गतिमान है।
वन भूमि में जुताई करने पर ट्रैक्टर सीज : चोरगलिया। रनसाली रेंज के अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे वन गुर्जर को वन विभाग की टीम ने दबोच लिया। ट्रैक्टर को सीज कर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि रनसाली रेंज के अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र की भूमि पर वन गुर्जर मोहम्मद याकूब ट्रैक्टर में हैरो लगाकर जुताई कर रहा है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देख आरोपी गांव पहसैनी की ओर भाग निकला। जांच करने पर टीम को उक्त ट्रैक्टर गांव पहसैनी निवासी राजेंद्र सिंह राणा के घर से बरामद हुआ। राजेंद्र ने बताया कि यह ट्रैक्टर याकूब का है। वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को सीज कर दिया। इधर, एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध गतिविधि करने वालों के विरुद्ध वन विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।
नजूल भूमि पर 100 से अधिक लोगों का कब्जा
शासन के दिशा-निर्देश पर नैनीताल नगरपालिका की ओर से लीज समाप्त हो चुकी संपत्तियों और नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर काबिज हुए लोगों के खिलाफ सर्वे शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को चलाए गए अभियान में पालिका ने नारायणनगर वार्ड में 100 से अधिक लोगों की ओर से नजूल भूमि पर अतिक्रमण करना पाया। दूसरे चरण में नोटिस और अन्य कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि शासनादेश के क्रम में शहरी विकास विभाग की ओर से प्रदेशभर से निकाय को सरकारी भूमि, लैंड बैंक की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में नैनीताल पालिका की ओर से भी कवायद की जा रही है। पूर्व में पालिका की ओर से जीआईएस (जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम) सर्वे कराया गया। इसके माध्यम से नैनीताल क्षेत्र में 6000 से अधिक संपत्तियों का सर्वे किया गया। इधर, पालिका की संपत्तियां, पूर्व में दी गई लीज, लीज समाप्ति तथा लीज के इतर नजूल भूमि पर किए गए अतिक्रमण का सर्वे किया जा रहा है। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि नगर में 15 से अधिक लीज धारकों की लीज समाप्त हो चुकी है। लीज के इतर भी अतिक्रमण किया जाना पाया गया है, जबकि लीज का नवीनीकरण लंबित हैं। कई को इस बाबत न जानकारी है और न उनके पास संबंधित दस्तावेज।
इसके अलावा अकेले नारायणनगर वार्ड में सौ से अधिक लोगों की ओर से नजूल भूमि में अतिक्रमण करना पाया गया है। उन्होंने बताया कि इनकी सूची बनाकर जल्द ही शासन को भेजी जाएगी। शासन के दिशा-निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लैंड बैंक की भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अभियान में ईओ द्वितीय विनोद सिंह जीना, जेई विपिन चंद्र, नजूल लिपिक नवीन आर्या, पालिका कार्मिक एस चिलवाल, सन्नी, विकास, दीपराज, सुनील आदि थे।