आज उत्तराखंड समानता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक रिंग रोड, देहरादून स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में संपन्न हुई।बैठक में पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में भर्तस्ना की गई तथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बताया गया कि रोजगार के नाम पर इस तीर्थाटन की भूमि को पर्यटन में बदल दिया गया है और जगह-जगह सरकारी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करके वहां पर होटल तथा रिजार्ट बनाए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में रिजार्ट और स्पा कल्चर की आड़ में यौनाचार, नशाखोरी तथा अन्य अश्लील माध्यमों से हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ गया है।
सेक्स के भूखे भेड़ियों,धनकुबेरों द्वारा मनोरंजन के नाम पर हमारी पहाड़ी शालीनता और संस्कृति को आघात पहुंचाने का कार्य खुलेआम हो रहा है।
उत्तराखंड समानता पार्टी मांग करती है कि
-राज्य में चल रहे सभी रिजार्ट्स की जांच की जाए तथा अवैध पाए गए रिजार्ट्स पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर देना चाहिए।
-अंकिता भंडारी के परिजनों को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए। उनको सुरक्षा प्रदान की जाए तथा उसके भाई को सरकारी नौकरी में लगाया जाए।
-भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही लोकायुक्त की नियुक्ति की जाए।
-हिमाचल की तर्ज पर शीघ्र ही भू कानून लागू कर दिया जाए ताकि भू माफियाओं से यहां की सरकारी, गैरसरकारी भूमि को बचाया जा सके।
-बढ़ती हुई महंगाई तथा बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
-उत्तराखंड की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अविलंब 30% क्षैतिज आरक्षण को लागू करने हेतु अध्यादेश लाया जा।
-पहाड़ों में जंगली जानवरों द्वारा कृषि को तबाह करने पर मुआवजा देने के लिए ठोस नीति बनाई जाए ताकि लोगों को पलायन के लिए मजबूर ना होना पड़े।