Home Tuition in Dehradun
Uttarakhand Election Promotion 2024
उत्तराखंड

43 विभागों में कई योजनाएं इस साल पकड़ेंगी और रफ्तार, अभिभाषण से राज्यपाल ने बयां की विकास की तस्वीर

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने अभिभाषण से राज्य सरकार की उपलब्धियों व प्राथमिकताओं को बताया। प्रदेश के सुदूरवर्ती, लघु एवं सीमांत किसानों तक कृषि यंत्र पहुंचाने के लिए 3398 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए गए हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर व चंपावत में कीवी मिशन को लागू किया जा रहा है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने अभिभाषण से सशक्त उत्तराखंड के लिए विकास की तस्वीर बयां की। साथ ही हर क्षेत्र में विकास के लिए राज्य के बढ़ते कदमों का जिक्र किया। उन्होंने 43 विभागों की उपलब्धियाें को गिनाया।

अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा, मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के तहत पशुपालकों, पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं को पशु आहार वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा पैक्स को उर्वरक खुदरा विक्रेता के रूप में विकसित करने के मकसद से 460 पैक्स समितियों में प्रधानमंत्री समृद्धि केंद्र खोले गए।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने 14,654 विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किए। 3421 व्यक्तियों को निशुल्क कानूनी सहायता दी गई। 13,313 को निशुल्क कानूनी परामर्श दिया गया। राज्य सरकार ने निशुल्क शूटिंग व्यवस्था और आकर्षक फिल्म नीति लागू की है। शूटिंग की अनुमति सिंगल विंडो के माध्यम से दी जा रही है। उत्तराखंड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना आठ जिलों के 13 विकासखंडों में चयनित 1005 राजस्व ग्रामों में संचालित हो रही है। आबकारी विभाग बाहरी प्रदेशों से शराब की तस्करी व अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली लागू करने जा रहा है।

शौर्य स्थल का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा
असंगठित क्षेत्र के कामगारों का एकीकृत राष्ट्रीय डाटा बेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया जारी रहेगी। ईएसआईसी के तहत पंजीकृत लाभार्थियों व आश्रितों को धनवंतरी मॉड्यूल के माध्यम से चिकित्सा सुविधाएं दे जा रही हैं। देहरादून के गुनियाल गांव में शौर्य स्थल का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा। पंचायती राज विभाग की ओर से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों में गति लाने के लिए ई-निविदा के माध्यम से 95 ब्लॉक में कॉम्पैक्टर लगाए जा रहे हैं, 88 लग चुके हैं। एक पेड़ मां के नाम हैसटैग के तहत 30250.23 हेक्टेयर भूमि पर 206.43 लाख पौधे रोपित किए जा चुके हैं। जंगली जानवरों से खेती बचाने के लिए बायोफेंसिंग, बंदरों का बंध्याकरण, वनों का घनत्व बढ़ाने का काम जारी है। श्रीनगर में बायो गैस संयंत्र की स्थापना की जा रही है। ऊधमसिंह नगर में राज्य स्तरीय इंटिग्रेटेड एक्वापार्क व आधुनिक फिश मार्केट का निर्माण किया जा रहा है।

नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन तैयार होगा
राज्यपाल ने कहा, प्रदेश के सुदूरवर्ती, लघु एवं सीमांत किसानों तक कृषि यंत्र पहुंचाने के लिए 3398 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए गए हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर व चंपावत में कीवी मिशन को लागू किया जा रहा है। सौंग बांध परियोजना से देहरादून के समीप नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन तैयार होगा। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी के तहत 5400 व्यक्तिगत घरेलू शौचालय, 218 सार्वजनिक शौचालय, 105 सामुदायिक मूत्रालय निर्मित किए जाएंगे। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 96.42 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन मिल चुके हैं। बाकी मार्च 2025 तक दे दिए जाएंगे। मैदानी जिलों में 471 गांवों में चकबंदी पूरी हो चुकी। 131 में प्रक्रिया गतिमान है। एग्री स्टैक योजना के तहत खतौनियों में संयुक्त खातेदारी के खातेदार व सहखातेदार का अंश निर्धारित करने की कार्रवाई गतिमान है।

100 वर्ष पुराने देवालयों, मंदिरों का सर्वे होगा

राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा, 100 वर्ष पुराने देवालयों, मंदिरों, स्थलों, स्मारकों का वृहद सर्वेक्षण कर उनके विकास के लिए विरासत का अंगीकार से जोड़ा जाएगा। ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय कार्यालय एकीकृत हिमालय सांस्कृतिक परिसर गढ़ीकैंट में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के समीप 1.16 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है।

Register Your Business Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button