सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का उत्तराखंड से खास नाता रहा है। ऐसा इसलिए कि उनके बचपन के कई साल नैनीताल में बीते हैं। वह कई बार यहां शूटिंग के लिए पहुंचते रहते हैं। अभी हाल में रिलीज हुई गुडबाय फिल्म की शूटिंग भी ऋषिकेश में ही हुई थी। जिसके लिए अमिताभ बच्चन यहां पहुंचे थे।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का लक्ष्मण झूला ऋषिकेश से पुराना लगाव रहा है। वहीं बिग बी के जीवन की कुछ खट्टी मीठी यादें भी उत्तराखंड से जुड़ी हुई हैं। आज 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं ऐसे में दैनिक जागरण उनकी कुछ यादों को ताजा कर रहा है :
- 44 वर्ष पहले वर्ष 1978 में अमिताभ बच्चन पहली बार ऋषिकेश आए थे। तब वह फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए थे।
- 30 दिसंबर 2016 को अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन अपने मित्र उद्योगपति अनिल अंबानी उनकी पत्नी टीना अंबानी के साथ नया साल मनाने नरेंद्र नगर आए थे।
- इसके बाद अमिताभ जनवरी 2017 में ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला घूमने आए थे।
- पांच साल बाद अमिताभ बच्चन फिर इसी साल लक्ष्मण झूला पहुंचे थे। वह वर्ष वह हिंदी फिल्म गुडबाय की शूटिंग के सिलसिले में 26 और 27 मार्च को यहां पहुंचे थे।
- वर्ष 1978 में अमिताभ फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए थे। तब लक्ष्मणझूला में एक लंगूर ने ‘बिग बी’ को थप्पड़ रसीद कर दिया था।
- इस हादसे को वह अब तक नहीं भुला पाए हैं। वह कई बार इस घटना को अपने फेसबुक, ट्विटर और अन्य माध्यमों पर साझा कर चुके हैं।
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में अक्सर बताया है कि जब शूटिंग करके वह वापस लौट रहे थे तो लक्ष्मणझूला पुल के समीप एक लंगूर उनकी कार के आगे आ गया। वह नीचे उतरे तो लंगूर उनसे कुछ मांगने लगा।
उन्होंने कार से लंगूर को चने और केले निकालकर दे दिए। इसी दौरान दो अन्य लंगूर भी वहां पर आ पहुंचे उन्हें अनदेखा कर जब अमिताभ कार में वापस जाने लगे तो एक लंगूर ने उन्हें जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।