उत्तराखंड
मकान की छत पर गिरी चट्टान, परिवार ने भागकर बचाई जान, मलबा आने से बदरीनाथ नेशनल हाईवे उमटा के बंद

उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जगह-जह सड़कें बंद होने से आवाजाही मुश्किल हो गई है। चारधाम यात्रा खासतौर पर प्रभावित हो रही है।चमोली जिले के कपीरी पट्टी के कनखुल मल्ला में भारी बारिश के चलते एक बड़ी चट्टान मकान की छत पर गिर गई। मकान को अंदर और बाहर से काफी नुकसान हुआ है। वहीं भारी मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे उमटा के पास बंद है।मकान की छत पर चट्टान टूटकर गिरने से पुष्कर सिंह बिष्ट को काफी नुकसान हुआ है। परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।बदरीनाथ नेशनल हाइवे उमटा के पास बंद होने से लोगों को देवतोली सिवाई होते हुए बदरीनाथ सहित अन्य स्थानों को भेजा जा रहा।