उत्तराखंड
Karnaprayag News: घास लेने गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत, डीडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से निकाला शव

घास लेने गई महिला की चट्टान से गिरकर मौत हो गई। डीडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से महिला का शव निकाला।नारायणबगड़ के गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल मे घास लेने के दौरान चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से महिला के शव को रेस्क्यू किया। गडसिर गांव की 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थी।जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरी खाई में गिर गई। साथ आई महिलाओं ने इस घटना की सूचना गांव में दी। ग्रामीणों ने तत्काल तहसील प्रशासन को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई।