उत्तराखंड
बदरीनाथ हाईवे पर सोनला के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, सेना के 31 जवानों को लेकर थी जा रही

सेना के 31 जवानों को लेकर जा रही बस बदरीनाथ हाईवे के पास हादसे का शिकार हो गई।बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनला के पास एक हिमगिरि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सेना के 31 जवान सवार थे, जिनमें से तीन जवानों को सामान्य चोटें आई हैं, अन्य सवार सुरक्षित है।