पीएम नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा के फरीदाबाद जिले में हो रहे सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का संबोधन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा। बता दें कि फरीदाबाद के सूरजकुंड में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आज अंतिम दिन है।
पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मामलों पर नीति निर्माण के लिए किया जा रहा है। चिंतन शिविर का मकसद सहकारी संघवाद, केंद्र और राज्य स्तर पर विभिन्न हितधारकों के बीच योजना और समन्वय में अधिक तालमेल लाना भी है।
बयान में कहा गया है कि चिंतन शिविर में पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध प्रबंधन, आपराधिक न्याय प्रणाली में आधुनिकता के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन, तटीय सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
इससे पहले, कल यानि 27 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चिंतन शिविर को संबोधित किया था। शाह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि साल 2024 तक हर राज्य में एनआईए का ऑफिस होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में कानून-व्यवस्था को संभालने का जिम्मा राज्य को दिया गया है, लेकिन अब तकनीक के बढ़ावे के साथ कई ऐसे कानून भी अस्तित्व में आए हैं जिनकी कोई सीमा नहीं है। शाह ने आगे कहा कि सीमा रहित अपराधों का मुकाबला करने के लिए सभी राज्यों को इस पर रणनीति बनानी होगी।
सूरजकुंड में हो रहे इस चिंतन शिविर में 8 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इसके अलावा 16 राज्यों से डिप्टी सीएम और गृह मंत्री भी इसका हिस्सा बने। अमित शाह शिविर की अध्यक्षता कर रहे हैं।