स्मार्ट मीटर का विरोध, गन्ने का भुगतान के लिए संसद कूच करेंगे

बहादराबाद। किसान एकता मजदूर मंच के बैनर तले अलीपुर बहादराबाद में हुई प्रेस वार्ता में स्मार्ट मीटर के विरोध और गन्ने के दामों में बढ़ोतरी और भुगतान कराने के लिए संसद कूच करने का एलान किया गया। 17 सितंबर को किसान हरिद्वार से संसद कूच करने के लिए पैदल यात्रा शुरू करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश ही नहीं, देशभर का किसान स्मार्ट मीटर का विरोध, गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की मांग कर रहा है। सरकार बार-बार आश्वासन देती है, लेकिन राहत नहीं मिल रही है। किसान संगठन 17 सितंबर को हरिद्वार से गंगाजल लेकर संसद भवन दिल्ली तक पैदल कूच करेंगे। इस मौके पर भाकियू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीश पंवार, भाकियू हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अली, भाकियू संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, विशु त्यागी, उदयशंकर त्यागी, मोहम्मद कासिम, राजीव सचदेवा, सुखवीर सिंह, केदार नाथ वर्मा, प्रिंस शर्मा आदि मौजूद रहे।