Haridwar News: महिला अस्पताल में घुसे संदिग्ध युवक को बच्चा चोर समझकर पीटा

हरिद्वार। महिला अस्पताल में पहुंचे एक संदिग्ध युवक को बच्चा चोर समझकर लोगों ने पकड़ लिया। उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक से पूछताछ कर रही है। अभी तक की जांच में बच्चा चोरी की कोशिश की पुष्टि नहीं हो पाई है।
घटना रविवार रात की है। जब एक युवक जिला महिला अस्पताल में पहुंचा। आरोप है कि उसने कुछ लोगों से बातचीत करते हुए जानकारी ली। लोगों का आरोप है कि उसने कुछ बच्चों को उठाने की कोशिश की तो उस पर बच्चा चोर होने का शक हुआ। जिस पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई कर दी। इस बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।
बताया जा रहा है कि रात के समय अस्पताल के सीसीटीवी भी बंद थे। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि युवक से पूछताछ कर रहे हैं। वह अस्पताल में क्यों गया था इसकी तफ्तीश चल रही है।