
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक से उसके ही जीजा की फोटो लगाकर फेसबुक पर ठगी कर ली गई। आरोपी ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर चैट की और फिर कॉल कर भरोसा दिलाया। इसके बाद एक लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, सलेमपुर स्थित चौहान मार्केट निवासी मोहम्मद तौसीब ने बताया कि आठ अगस्त को फेसबुक पर उनके पास मैसेज आया। प्रोफाइल फोटो देखकर उन्हें लगा कि वह अकाउंट उसके जीजा का है।कुछ देर बाद चैट करने वाले ने खुद को उनका जीजा बताते हुए फेसबुक कॉल भी किया। हालांकि, कॉल रिसीव होते ही नेटवर्क समस्या का बहाना बनाकर तुरंत काट दी गई। इसके बाद आरोपी ने पैसों की जरूरत बताकर मदद मांगी।
परिचित के नाम और पहचान पर भरोसा कर तौसीब ने चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल एक लाख रुपये बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन पैसे भेजने के बाद जब अगले दिन तक कोई संपर्क नहीं हुआ, तो उन्हें शक हुआ। जब असली जीजा से बात की तो पूरी सच्चाई सामने आई। कोतवाली प्रभारी शांति गंगावार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।