शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी भारत साह का निधन

नैनीताल। प्रतिष्ठित व्यवसायी भारत लाल साह (85) का रविवार रात निधन हो गया। वह बीते कुछ समय से बीमार थे। दो दिन पहले हल्द्वानी स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज के बाद उन्हें तल्लीताल बाजार स्थित आवास में लाया गया था। रात 2:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन के बाद सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से मिली सूचना के बाद उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गई।प्रतिष्ठित अलका, एनेक्सी होटल से जुड़े भारत साह का तल्लीताल में पेट्रोल पंप है और बाजार में दुर्गा स्टोर नाम से किचन, क्राॅकरी व सजावटी सामान की दुकान है। भरत खाली समय में दुकान में पेटिंग भी बनाया करते थे। वह अपने पीछे पत्नी सरिता शाह, पुत्र मणिकांत, पुत्री कावेरी, कौशांबी, और दुर्गा समेत नाती पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। सोमवार सुबह पाइंस स्थित घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। विधायक सरिता आर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह, नासिर खान, दिनेश कर्नाटक पप्पू, ममता जोशी, अमनदीप आनंद, जयंत उप्रेती, हरीश लाल, अध्यक्ष भुवन लाल साह आदि ने उनके निधन पर शोक जताया है। संवाद