एआरटीओ ने सीएससी सेंटर पर मारा छापा , लैपटॉप और दस्तावेज जब्त

रुद्रपुर। परिवहन विभाग कार्यालय के बाहर अवैध रूप से संचालित सीएससी सेंटर पर एआरटीओ ने छापा मारा। इस दौरान कार्यालय के बाहर बैठे दलालों में अफरा-तफरी मच गई। कई दलाल अपने काउंटर को बंद कर भाग खड़े हुए। कार्रवाई के दौरान एआरटीओ मोहित कोठारी ने एक काउंटर से एक लैपटॉप और कई दस्तावेजों को जब्त किए हैं।
दरअसल उप संभागीय अधिकारी को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कार्यालय के बाहर अवैध सीएससी सेंटर खोलकर ऑन लाइन फीस जमा करने के बहाने लोगों से अधिक पैसा वसूले जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह जैसे ही कार्यालय खुला एआरटीओ ने दलालों और अवैध रूप से संचालित सीएससी सेंटर में छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी। एआरटीओ ने बताया कि ऑनलाइन फीस काटने पर कार्यालय के बाहर संचालित सीएससी सेंटर में ज्यादा पैसे लेने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर छापा मारा गया। जब्त लेपटॉप की जांच की जाएगी।




