डॉ. महेश भंडारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट
दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट के संस्थापक अध्यक्ष रहे डॉ महेश भंडारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता, पारस्परिक सौहार्द के संवर्धन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियानो में इनकी सहभागिता सभी सामाजिक संगठनों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी।निशक्त वृद्धों का आशय बने चैशायर होम के प्रबंधन में मुख्य भूमिका का निर्वाह करने वाले भंडारी जी की सक्रियता इनकी देशभक्त का प्रतीक थी।
बिजली, पानी, सीवर सड़कों की दुर्दशा जैसी जनसमस्याओं पर शासन और प्रशासन को जिम्मेदारी का एहसास दिला कर इनका निराकरण कराना इनके कर्तव्यों का प्रत्येक था। संस्था द्वारा प्रीतम रोड पर स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी (डॉक्टर बलवीर सिंह साहित्य केंद्र) में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर डॉक्टर भंडारी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इनहे याद किया। वक्ताओं में ज्ञान प्रकाश गुप्ता, कर्नल एके सरीन, चौधरी ओमवीर सिंह, ब्रिगेडियर केजी बहल, कर्नल आर एस कैंतूरा, मधु सिंघल, सुशील त्यागी, मुकेश नारायण शर्मा, देवेंद्र कंडवाल, मधु मारवाह, जितेंद्र डडोना, डीके शर्मा आदि शामिल थे। प्रेषक सुशील त्यागी