रजत जयंती उत्सव: 300 ड्रोन ने आकाश में बिखेरी अद्भुत छटा, लाइट शो में ऐसी दिखी उत्तराखंड की संस्कृति

कार्यक्रम में ड्रोन से आसमान में दर्जनों मनोहर आकृतियां बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शो की शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड को समर्पित दृश्य से हुई, जिसमें भगवान शिव की जटाओं से गंगा अवतरण का अद्भुत चित्रण किया गया।उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती उत्सव मनाया। इस दौरान ड्रोन लाइट शो में आकाश में 300 ड्रोन से उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आध्यात्मिक पहचान व प्राकृतिक सौंदर्य की छटा बिखेरी।
कार्यक्रम में ड्रोन से आसमान में दर्जनों मनोहर आकृतियां बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शो की शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड को समर्पित दृश्य से हुई, जिसमें भगवान शिव की जटाओं से गंगा अवतरण का अद्भुत चित्रण किया गया। इसके बाद 25 वर्षों की राज्य की यात्रा, ओम गैलेक्सी, त्रिशूल व डमरू, केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के प्रतीकात्मक दृश्य प्रदर्शित किए गए।राज्य की सांस्कृतिक पहचान को सम्मान देते हुए ड्रोन शो में राज्य पक्षी हिमालयन मोनाल, पारंपरिक छोलिया नृत्य, लोक वाद्य यंत्र, लाड़ी की प्रतीकात्मक झांकी, पारंपरिक कुमाऊंनी पोशाक में एक पुरुष की आकृति दर्शाई गई।यह ड्रोन लाइट शो हमारी सांस्कृतिक पहचान को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत करता है। यह आयोजन सचिव सचिन कुर्वे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान, संचालन प्रभारी रंधीर कटोच, वित्त नियंत्रक दीपक चंद भट्ट के नेतृत्व में संपन्न हुआ है।




