Home Tuition in Dehradun
उत्तराखंड

आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम किया निरस्त, संशोधित जारी; 19 अभ्यर्थियों के नाम हटाए

आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडेय ने यह कहते हुए 29 नवंबर के परिणाम को निरस्त कर दिया कि इसमें तकनीकी त्रुटि हो गई थी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 का मुख्य परीक्षा परिणाम निरस्त करते हुए संशोधित जारी कर दिया है। संशोधित परिणाम में 19 अभ्यर्थियों के नाम हटाए गए हैं।

आयोग ने इस साल पीसीएस मुख्य परीक्षा दो से पांच फरवरी और सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र की पुन: परीक्षा 14 मई को कराई थी। इसका परिणाम 29 नवंबर को जारी करते हुए आयोग ने समेकित पदों (डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट होमगार्ड, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, वित्त अधिकारी, कोषाधिकारी, सहायक आयुक्त राज्य कर, राज्य कर अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1) के लिए 592, उप शिक्षा अधिकारी के पदों के लिए 213 और परिवीक्षा अधिकारी के पद के लिए तीन अभ्यर्थियों को क्वालिफाई घोषित किया था।

सोमवार को आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडेय ने यह कहते हुए 29 नवंबर के परिणाम को निरस्त कर दिया कि इसमें तकनीकी त्रुटि हो गई थी। इसके साथ ही संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।

संशोधित परिणाम में 19 अभ्यर्थियों के रोल नंबर हटा दिए गए हैं। अब समेकित पदों के लिए 587, उप शिक्षा अधिकारी के पदों के लिए 199 और परिवीक्षा अधिकारी के पद के लिए तीन अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। अब सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन होगा। इसका शेड्यूल आयोग अलग से जारी करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button