बैक करते समय कार से 10 मीटर तक बुजुर्ग को खदेड़ा, अस्पताल में मौत; चालक गाड़ी लेकर फरार

शहर में जामा मस्जिद के पास दुकान के बाहर बैठे एक अधेड़ को सफेद रंग की कार दस मीटर तक खदेड़ ले गई। लोगों ने उन्हें कार के नीचे से निकाला और अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है।कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव निवासी दिलावर (87) दोपहर में किसी काम से रुड़की आए थे। इस बीच वह बड़ी जामा मस्जिद के पास सड़क किनारे बैठ गए। तभी बराबर में खड़ी एक सफेद रंग की कार के चालक ने वाहन को बिना देखे बैक किया और कार बुजुर्ग को करीब दस मीटर तक खदेड़ते चली गई। शोर होने पर चालक ने कार रोकी और वाहन से निकला। लोगों ने कार के नीचे से बुजुर्ग को निकाला और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच घटनास्थल से लोगों के हटने पर चालक कार को लेकर फरार हो गया। चौकी प्रभारी आनंद मेहरा ने बताया कि कार नंबर से आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।




