महिला पर भालू का हमला, जान बचाकर दौड़ी और खाई में पेड़ पर जा अटकी

गोपेश्वर। बंड क्षेत्र के लुहां गांव में घास लेने जंगल गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला जान बचाकर दौड़ी और खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि वह खाई में एक पेड़ पर अटक गई। अन्य महिलाओं ने उसकी आवाज सुनी तो वह शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचीं तो भालू भाग गया। परिजनों ने महिला को घायल अवस्था में खाई से निकाला और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
लुहां गांव में पिछले कुछ समय से भालू की दहशत बनी हुई है। घटना बीते बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे की है। लुहां गांव के प्रकाश सिंह की पत्नी मीना देवी (42) गांव की अन्य महिलाओं के साथ गांव के समीप जंगल में घास लेने के लिए गई थीं। भंडार तोक में झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक मीना पर हमला कर दिया। मीना शोर मचाते हुए जान बचाकर दौड़ी और खाई में जा गिरी। अन्य महिलाओं ने जब चिल्लाने की आवाज सुनीं तो वे शोर मचाते हुए वहां पहुंचीं जिन्हें देख भालू जंगल की ओर भाग गया। महिलाओं ने मीना को खोजा तो वह खाई में एक पेड़ पर अटकी मिली। ग्राम प्रधान भुवना देवी ने बताया कि महिलाओं ने जंगल से ही फोन पर परिजनों को इसकी सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मीना को खाई से निकाला। उसके हाथ, पांव, पीठ और सिर पर जख्म हुए हैं। इसके बाद देर शाम महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। युवक मंगल दल अध्यक्ष मुकेश नेगी ने वन विभाग के अधिकारियों से गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की। मीना की कुशलक्षेम पूछने शुक्रवार को लुहां गांव की महिला मंगल दल की महिलाएं अस्पताल पहुंची थीं। शकुंतला देवी, सतेश्वरी देवी, उमा, सुशीला देवी, संगीता राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कोठियाल ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और भालू को खदेड़ने की मांग उठाई।भालू ने गोशाला तोड़कर तीन गायों को मार डाला
पोखरी (चमोली)। बृहस्पतिवार रात को भालू ने कलसिर और सेम गांव में गोशाला तोड़कर तीन गायों को मार डाला। हर दिन भालू की घटनाएं होने से लोगों में भय बना हुआ है।
सेम गांव में बृहस्पतिवार रात को भालू ताजबर सिंह भंडारी की गोशाला की छत तोड़कर अंदर घुस गया और वहां बंधी गाय को मार डाला। परिजनों को सुबह घटना की जानकारी लगी। महावीर सिंह रावत, अवधेश रावत ने बताया कि भालू आस-पास ही घूम रहा है। उन्होंने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के लिए टीम भेज दी गई है। वहीं कलसिर गांव के बलवंत सिंह ने बताया कि भालू ने यदुवीर सिंह नेगी की गोशाला की छत तोड़कर एक बैल को मार दिया। गांव में एक अन्य गोशाला को भी नुकसान पहुंचाया और गाय को मार डाला।




