उत्तराखंड
Rishikesh News: मां आनंदम पब्लिक स्कूल में किया तुलसी पूजन

गौहरीमाफी स्थित मां आनंदम पब्लिक स्कूल में 25 दिसंबर को विद्यार्थियों की ओर से तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विद्यालय परिसर में एकत्र होकर पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ तुलसी पूजा में सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति, स्वास्थ्य एवं पारंपरिक ज्ञान से जोड़ना रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में कुछ छात्र सांता क्लॉज की ड्रेस में भी आए। ड्रेस में इन बच्चों ने भी अन्य विद्यार्थियों के साथ खड़े होकर खुशी-खुशी तुलसी पूजन में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विधि गुप्ता, प्रिया, मीरा आदि उपस्थित रहे।




