पांच दिन से धधक रहे फूलों की घाटी के जंगल, अब आसमानी मदद पर टिकी आस, हेलिकॉप्टर से देखे हालात

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के फूलों की घाटी रेंज में पुलना भ्यूंडार के सामने वाली पहाड़ी पर नौ जनवरी से आग धधक रही है। वन विभाग की टीमों ने कई प्रयास कर लिए, लेकिन कठिन चट्टानी क्षेत्र होने से पहुंच नहीं पा रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को वन विभाग ने जिला प्रशासन से हेलिकॉप्टर से आग बुझाने का अनुरोध किया था।
फूलों की घाटी रेंज के पुलना भ्यूंडार जंगल में लगी आग बुझाने को अब आसमानी मदद की आस बची है, यानी बारिश, बर्फबारी या फिर हेली के जरिए ही इसे काबू किया जा सकता है। इसकी गंभीरता को देखते हुए शासन-प्रशासन भी क्षेत्र की स्थिति पर सेटेलाइट से नजर बनाए हुए है। इस पर काबू पाने के लिए मंगलवार को हेलिकॉप्टर से रेकी की गई। साथ ही ऊपर से पानी छिड़काव की संभावना तलाशी गई।इस पर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने शासन को मामले से अवगत कराया था। इसके बाद अब मंगलवार को हेलिकाप्टर से क्षेत्र की रेकी की गयी। सेटेलाइट इमेज से पता चला है कि आग फूलों की घाटी के दूसरी तरफ की पहाड़ी पर लगी है। करीब 15 हेक्टेयर वन क्षेत्र आग की चपेट में है।




