हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक-युवती की मौत

कनखल के रहने वाले अक्षत और श्रद्धा जोशी स्कूटी पर सवार होकर श्यामपुर की तरफ जा रहे थे। तिरछे पुल के पास पहुंचते ही स्कूटी एक कंटेनर की चपेट में आ गई।श्यामपुर थाना क्षेत्र में हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर बुधवार की शाम सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक और युवती की मौत हो गई। हरिद्वार से श्यामपुर की तरफ स्कूटी पर जाते समय अक्षत (22) और श्रद्धा जोशी (20) निवासी कनखल कंटेनर की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। जब कनखल के रहने वाले अक्षत और श्रद्धा जोशी स्कूटी पर सवार होकर श्यामपुर की तरफ जा रहे थे। तिरछे पुल के पास पहुंचते ही स्कूटी एक कंटेनर की चपेट में आ गई।हादसे के बाद निर्माणाधीन हाईवे पर जाम लग गया। यहां सिंगल रोड पर ही दोनों तरफ से वाहन आने से लोग फंस गए। पुलिस ने किसी तरह वाहनों को निकलवाते हुए जाम खुलवाया। घंटों बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि तहरीर आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। कंटेनर और चालक की तलाश की जा रही है।




