पलटन बाजार, धामवाला, दर्शानी गेट के छज्जों के सैंपल का निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू किया गया।
पलटन बाजार, धामावाला और दर्शानी गेट के जो छज्जों का निर्माण कार्य चालू होना था वह दिनांक 15/11/2022 को दर्शानी गेट से दो दुकानों के आगे के सैंपल बनाने से शुरू कर दिया गया हैं जिसका निरीक्षण आज दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन, युवा अध्यक्ष मनन आनंद द्वारा स्मार्ट सिटी के कुछ अधिकारियों के साथ किया गया जिसमे अधिकारियों द्वारा बताया गया की आने वाले दो दिन के अंदर छज्जों के दोनों सैंपल तैयार हो जायेंगे उसके बाद तुरंत ही बाकी दुकानदारों के छज्जों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा खुशी जताते हुए की सरकार द्वारा जो स्मार्ट सिटी के तहत छज्जे तैयार किए जा रहे है उससे व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। व्यापारी पिछले दो साल से छज्जे न बने होने के कारण कही सारी दिक्कतों को झेल रहा था।
अब जल्द ही इस विकट समस्या से बाजार के दुकानदारों को निजात मिलने वाली है
साथ ही हम शासन प्रशासन का भी धन्यवाद करते है कि देर से ही सही लेकिन छज्जों का काम शुरू करवा कर व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत देने का काम किया है
व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया की अब तेजी से स्मार्ट सिटी द्वारा बाजार के छज्जों का निर्माण कार्य पूरा किया जाए और कही भी इस काम में लापरवाई ना बरती जाए।