उत्तराखंड
नशीली गोलियों और इंजेक्शनों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में जन औषधि केंद्र पर नशे के इंजेक्शन और गोलियां बेचने का मामला प्रकाश में आया है। उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने केंद्र के संचालक को नशे के गोलियों और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर शरद चंद्र गुसाईं ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र के जट बहादरपुर रोड पर एक जन औषधि केंद्र संचालित किया जा रहा था। एसटीएफ को सूचना मिली कि केंद्र पर नशे की गोलियों के साथ ही इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को टीम ने केंद्र पर छापा मारा और आरोपी संजीत सिंह बरनाला निवासी फेरूपुर रामखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से नशे के 26 इंजेक्शन व 180 गोलियां बरामद हुई हैं। साथ ही नशे के धंधे से कमाए गए साढ़े 25 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। एसटीएफ ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।