पल्टन बाजार में अवैध फड़ एवं अवैध बाजार हटाए जाय- पंकज मेसोंन

बाहरी व्यक्तियों द्वारा जो पलटन बाज़ार में फड़ लगाई जा रही है उसका दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बार बार कड़ा विरोध करने के बाद भी प्रशासन और पुलिस की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है जिस प्रकार आज पल्टन बाजार में लगा रहे अवैध फड़ के साथ साथ वहा काम कर रही लड़कियों को छेड़ने का काम कर रहे हैं और भीड़ में चोरी की भी कई वारदात पलटन बाज़ार में होने लगी है आज फिर जब पलटन बाज़ार में फड़ लगा रहे एक युवक द्वारा लड़की को कई समय से परेशान किया जा रहा था जिस पर लड़की द्वारा बजरंगदल को अवगत करवाया तो बजरंग दल जब मौक़े पर उस लड़के को पकड़ने पहुँचा तो वह अपना रिंग वहीं छोड़ कर भाग गया वहा मौजूद भीड़ द्वारा उसके रिंग पर लगे कपड़ो को आग के हवाले कर दिया बजरंग दल एवम व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से कोतवाली में तहरीर देते हुए उस लड़के कि जल्द गिरफ़्तारी कि माँग की है और प्रशासन को जगाने कि माँग कि है शासन प्रशासन को कई बार व्यापार मण्डल द्वारा भी अवगत करवाया गया है कि बाहरी व्यक्तियों से लोकल लोगो के व्यापार में भी दिक़्क़त आ रही है और आये दिन लड़कियों से छेड़छाड़ चोरी की घटनायें बढ़ रही हैं इस पर जल्द ही कोई सख़्त एक्शन लेने कि ज़रूरत हैं। व्यापार मंडल बजरंग दल द्वारा की गई कार्यवाही का समर्थन करता हैं और जल्द उस लड़के कि गिरफ़्तारी कि माँग करता हैं और पल्टन बाजार में लग रहे अवैध फड़ और अवैध फड़ बाजारों को हटाने की मांग करता है और अगर जल्द ही इस पर प्रशासन द्वारा कोई कारवाही नही की गई तो व्यापारी लामबंद होकर बाजार बंद कर इसका विरोध करने से भी पीछे नहीं हटेगा।