देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1829 नए मामले
देश में कोरोना के मामलों में बुधवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,829 नए मामले सामने आए हैं।इससे पहले कल यानी मंगलवार को कोरोना के 1569 मामले दर्ज किए गए थे। कल के मुकाबले बुधवार को कोरोना के मामलों में करीब 16 फीसद का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,549 लोग ठीक भी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 4,31,27,199 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कुल 4,25,87,259 लोग रिकवर हो चुके हैं।
दिल्ली में कम हो रहे हैं कोरोना के मामले
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 393 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 3.35 फीसद रही।
वैक्सीन की अब तक कुल 191.65 करोड़ डोज लगाई गई
सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,97,695 लोगों वैक्सीन लगाई गई है। वहीं अब तक कुल 1,91,65,00,770 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 100.83 करोड़ पहली, 87.68 करोड़ दूसरी और तीन करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।