तीर्थयात्री अपने साथ ले जा सकेंगे उत्तराखंड की ‘समौंण’,
यात्रा मार्गों पर स्थित अपने गेस्ट हाउस में जीएमवीएन खोलने जा रहा स्थानीय उत्पादों के आउटलेट। तीर्थयात्री और पर्यटक आसानी से खरीद सकेंगे यहां के हस्तशिल्प कृषि आदि से संबंधित उत्पाद। स्थानीय उत्पादों की बिक्री से समूहों की आय में वृद्धि होगी।
देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री और पर्यटक अब यहां से समौंण (यादगार के तौर पर स्थानीय उत्पाद) भी आसानी से ले जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।
इस कड़ी में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) चारधाम यात्रा मार्गों और ट्रैकिंग रूट पर स्थित अपने सभी 78 गेस्ट हाउस में स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से आउटलेट (बिक्री केंद्र) खोलने जा रहा है।
स्थानीय हस्तशिल्प, कृषि आदि से संबंधित उत्पादों के साथ ही पारंपरिक पकवान उपलब्ध होंगे। चयनित समूहों को जगह व सुविधाएं निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगे। स्थानीय उत्पादों की बिक्री से समूहों को प्लेटफार्म मिलने के साथ ही उनकी आय में वृद्धि होगी।