रजिस्ट्रार कार्यालय के दस्तावेजों में छेड़छाड़ के मामलें में शहर का नामी वकील विरमानी अरेस्ट
देहरादून के चर्चित फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में IPS सर्वेश पंवार के नेतृत्व में बनी SIT ने देहरादून के नामी अधिवक्ता कमल विरमानी को बीती देर रात अरेस्ट कर लिया है जिसे रविवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है….SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी वकील विरमानी की फर्जी रजिस्ट्रियों में क्या भूमिका थी उससे पर्दा उठा दिया है इसके1 अलावा किस किस की क्या भूमिका थी वो भी साफ हो गया है हालांकि SIT के रडार पर अभी कई आरोपी बाकी हैं जिनकी भी जल्द अरेस्टिंग की जा सकती है आपको बता दें कि कमल विरमानी का नाम शहर के नामी वकीलों में शुमार है अधिवक्ता कमल विरमानी मास्टरमाइंड के०पी० (कुंवर पाल) के साथ साठगांठ कर करोडों रुपए खेल को अंजाम दिया गया विरमानी ही फर्जीवाड़े के खेल में जाली रजिस्ट्रीयों की ड्राफ्टिंग बनाकर आगे पहुंचाता था जिसके बाद रजिस्ट्रार रिकॉर्ड रूम से दस्तावेजों को बदल दिया जाता था.आपको बता दें कि शहर के नामी वकील का नाम सुनते ही लोग विरमानी पर भरोसा कर फर्जी भूमियों को खरीद लेते थे …जानकारी के मुताबिक शनिवार रात अधिवक्ता कमल विरमानी को SIT टीम ने क्रॉस मॉल के बाहर से गिरफ्तार किया था….वही नामी अधिवक्ता कमल विरमानी की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट परिसर में भी वकीलों के बीच विरमानी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है…वही विरमानी की अरेस्टिंग के बाद अभी के पी सिंह के अलावा कई और भी बड़ी पहचान रखने वाले