सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने का मौका, कई विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस पदों की रिक्तियों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – westerncoal.in पर जाकर डब्ल्यूसीएल अपरेंटिस के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। WCL भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में कुल 875 पदों को भरना है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2240 रिक्तियों को भरना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट – uppsc.up.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने एचएएल – हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, तुमकुरु (कर्नाटक) में पोस्टिंग के लिए अनुबंध के आधार पर विभिन्न गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 4 साल के निश्चित कार्यकाल के लिए कुल 40 गैर-कार्यकारी कैडर पदों को भरना है। उम्मीदवार 24 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क, असिस्टेंट लेवल 3 सहित 3,831 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 03 अक्तूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 3831 रिक्तियों को भरना है