21 लोग डेंगू संक्रमित मिले
शहर में डेंगू का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। एलाइजा जांच में शहर में रिकाॅर्ड 21 डेंगू संक्रमित मिले है। वहीं 20 संदिग्ध रोगी भी हैं, जिनकी एलाइजा जांच करवाई जाएगी। अस्पताल के वार्ड डेंगू और वायरल बुखार के मरीजों से पैक है। अगर यही हाल रहा तो सरकारी अस्पताल में डेंगू के बेड कम पड़ जाएंगे।
बृहस्पतिवार को 200 से अधिक मरीज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द आदि की शिकायत लेकर उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचे। इनमें से 53 संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों को चिकित्सकों ने डेंगू की रैपिड एंटीजन जांच लिखी, जिसमें से 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
उधर बुधवार को एलाइजा जांच के लिए भी सैंपल लिए गए थे। पैथोलॉजिस्टि डॉ. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 52 लोगों की एलाइजा जांच की गई, जिनमें से 21 लोगों में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि पहली बार एलाइजा जांच के लिए भेजे गए आधे सैंपल पॉजिटिव आए हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि प्रत्येक संदिग्ध मरीज की पहले रैपिड और फिर एलाइजा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 76 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू आइसोलेशन वार्ड में छह मरीज भर्ती है। बताया कि सात संदिग्ध मरीजों को भी भर्ती किया गया है। मरीजों के जांच के लिए सैंपल भेजे गए है।