‘ब्लैक वॉटर पीते हैं शाहरुख खान’, संजीता भट्टाचार्य ने ‘जवान’ के सेट पर पूछे थे किंग खान से कई सवाल
संजीता भट्टाचार्य हैरान रह गईं जब उन्हें यह पता चला कि शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। संजीता ने शाहरुख के साथ अपनी बातों को याद करते हुए कई बातें साझा की हैं।
‘जवान’ में नजर आईं संजीता भट्टाचार्य उस वक्त हैरान रह गईं, जब उन्हें पता चला कि उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में संजीता ने बताया कि ‘जवान’ के सेट पर वह शाहरुख खान से ढेरों सवाल पूछा करती थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक जो भी उनके मन में आता, वह किंग खान से बेझिझक होकर पूछ लिया करतीं। इनमें शाहरुख खान की ब्लैक कॉफी और ब्लैक वॉटर से जुड़े सवाल भी शामिल थे। बता दें कि संजीता ने ‘जवान’ में हेलेना नाम की हैकर का किरदार निभाया है।
शाहरुख से कई सवाल पूछती थीं संजीता
संजीता ने शाहरुख के साथ अपनी बातों को याद करते हुए कहा, ‘मैं उनसे कुछ भी मतलब हर चीज पूछा करती थी, जैसे यह पानी क्या है, यह परफ्यूम कौन सा है।’ संजीता के अलावा लहर खान ने भी कहा कि शाहरुख खान खुशी-खुशी उनके सभी सवालों का जवाब देते थे। वहीं, संजीता ने कहा, ‘उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए और कहा कि ब्लैक वॉटर है पीकर देखिए’।
संजीता ने बताया कैसे शाहरुख के साथ शुरु हुई उनकी बात
इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख के साथ उनकी बातचीत शुरू हुई। संजीता ने कहा, ‘उनकी तरफ से सबसे पहले बात शुरू हुई थी। उन्होंने बस इतना पूछा कि आप कहां से हो। फिर हमारी बातें शुरू हुईं। मैंने कहा दिल्ली तो, उन्होंने कहा दिल्ली में कहां? मैंने कहा, राजेंद्र नगर तो इस पर उन्होंने बताया, ‘मेरा स्कूल राजेंद्र नगर में था। ऐसे हमने बात करना शुरू की, हमने दिल्ली के खाने के बारे में बहुत बातें कीं, तो वह याद करने लगे’।
शाहरुख के बारे में क्या बोलीं संजीता
एक मीडिया बातचीत में संजीता ने कहा, ‘शाहरुख बेहद ही सहज हैं। सेट पर हम सभी एक जैसे ही रहते थे। वह कभी भी खुद को ऊंचा दिखाकर लोगों को छोटा नहीं दिखाते थे। वह फैंस से मिलने वाले बेशुमार प्यार के बारे में वह बहुत अच्छे से जानते हैं, लेकिन कभी इसे खुद पर हावी नहीं होने देते हैं। शाहरुख खान के साथ काम करके बहुत कुछ सीखा है कि आप कैसे विनम्र रह सकते हैं और खुद को एक बड़े स्टार की तरह नहीं पेश करना चाहिए। वह वाकई में बहुत अच्छे इंसान हैं। मुझे उम्मीद है कि मुझे दोबोरा उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा।”