कुमाऊं में आए शौचालय बनाने के 8,504 आवेदन
रुद्रपुर। करीब पांच साल पहले जिले को खुले में शौच से मुक्त यानि ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए वर्ष 2023-24 में कुमाऊं में सबसे अधिक 8,504 लोगों के ऑनलाइन आवेदन यूएस नगर जिले में आए हैं। इनमें से 372 लोगों को स्वीकृति मिली है जबकि अल्मोड़ा में सबसे कम 73 लोगों ने ही व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए आवेदन किया है।
स्वजल परियोजना की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए आवेदक के खाते में 12,000 रुपये मिलते हैं। डीएम उदयराज सिंह ने ऑनलाइन मिले आवेदन पत्रों का भौतिक सत्यापन दो सप्ताह में करने के निर्देश दिए हैं।
इसके तहत संबंधित क्षेत्रों के वीपीडीओ के पास लंबित आवेदन तुरंत भेजने के लिए कहा गया है। इधर, स्वजल परियोजना प्रबंधक हिमांशु जोशी ने बताया कि शौचालय के लिए अधिक लोग आवेदन कर रहे हैं। इसलिए सत्यापन के बाद ही इन्हें पात्र माना जाएगा। अन्य आवेदन फर्जी मानकर निरस्त कर दिए जाएंगे। ओडीएफ के सवाल पर आबादी बढ़ना इसका कारण बताया गया है।
जिला – आवेदन – स्वीकृति
नैनीताल – 2,342 – 1,133
चमोली – 1,238 – 865
चंपावत – 338 – 253
बागेश्वर – 166 – 155