निर्देशक एटली ने इच्छा जताकर किया बड़ा दावा ऑस्कर जाएगी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’
शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ की रिलीज को 13 दिन ही हुए हैं। इसी अवधि में फिल्म ने देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एटली के निर्देशन में बनी इस मूवी को विश्व स्तर पर दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म भारत में 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है। इसी बीच एटली ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म और इसके कलाकारों को लेकर खुलकर बातचीत की है। साथ ही इसे ऑस्कर में भेजे जाने की इच्छा व्यक्त कर बड़ा दावा किया है।
‘जवान’ की धुआंधार कमाई देखते हुए भारत में अगले पुरस्कार सत्र के दौरान इस फिल्म के शीर्ष दावेदारों में से एक होने की संभावना है। फिल्म की विश्व स्तर पर बड़ी सफलता को देखते हुए एक इंटरव्यू में निर्देशक से पूछा गया कि क्या वह चाहते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म अकादमी पुरस्कार की दौड़ में हो। इसका जवाब देते हुए एटली ने कहा, ‘बेशक, जवान को भी जाना चाहिए, अगर सब कुछ ठीक हो जाए। मुझे लगता है कि हर प्रयास, हर कोई, हर निर्देशक, हर तकनीशियन जो सिनेमा में काम कर रहा है, उनकी नजर गोल्डन ग्लोब्स, ऑस्कर, राष्ट्रीय पुरस्कार, हर पुरस्कार पर है।’
एटली ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘तो निश्चित रूप से हां, मैं भी जवान को ऑस्कर में ले जाना पसंद करूंगा। चलो देखते हैं। मुझे लगता है कि शाहरुख खान सर इस इंटरव्यू को देखेंगे और पढ़ेंगे। मैं उनसे कॉल करके भी पूछूंगा कि सर, क्या हमें इस फिल्म को ऑस्कर में ले जाना चाहिए?