पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल पर एक दिन में जुड़े एक मिलियन से ज्यादा लोग
पीएम मोदी ने कल यानी मंगलवार को ही अपना व्हाट्सएप चैनल लाइव किया है। इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्हाट्सएप चैनल के लाइव होने के लगभग 24 घंटे में ही एक मिलियन (10 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी ने कल यानी मंगलवार को ही अपना व्हाट्सएप चैनल लाइव किया है। इसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी थी। खबर लिखे जाने तक पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल पर 11,45,072 फॉलोअर्स हो गए हैं।
इस्टेंट ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए लिखा, “आज अपना व्हाट्सएप चैनल शुरू किया। चैनल के माध्यम से जुड़े रहने के लिए उत्सुक हूं! लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सएप चैनल में शामिल हों।”
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं पीएम मोदी
व्हाट्सएप चैनल के अलावा पीएम मोदी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर में भी काफी लोकप्रिय हैं। एक्स ( पहले ट्विटर) पर प्रधानमंत्री मोदी के 91 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं फेसबुक पर 48 मिलियन फॉलोअर्स और इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 79.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
क्या है व्हाट्सएप चैनल?
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में टेलीग्राम की तरह ही एक नया चैनल फीचर जारी किया है। इस फीचर की मदद से सेलिब्रिटी अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं और आम यूजर्स उनसे सीधे जुड़ सकते हैं। यूजर्स अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी के चैनल्स को सर्च भी कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यूजर्स को क्रिएटर्स के मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा भी मिलती है। पीएम मोदी के साथ कई अन्य सेलिब्रिटी और नेताओं ने भी अपना चैनल क्रिएट किया है। आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं।