स्वर्ण के लिए श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम,
19वें एशियाई खेलों में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल में सामना श्रीलंका से है। टीम इंडिया पहली बार स्वर्ण पदक अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम एशियाई खेलों में पहली बार हिस्सा ले रही है और अपने पहले ही खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था, जबकि श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। तीसरे स्थान यानी कांस्य पदक के मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया और पदक अपने नाम किया। फाइनल के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा।
पूजा ने टी-20 प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उनकी मदद से बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 51 रन पर ही ढेर हो गई। यह टीम का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है। जवाब में भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम ने दो विकेट पर 52 रन बनाकर 70 गेंद शेष रहकर जीत दर्ज की। कनिका आहूजा (नाबाद 1) और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 20) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। भारत ने कप्तान स्मृति मंधाना (07) और शेफाली वर्मा (17) के विकेट गंवाए।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उसका गलत साबित हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ वस्त्रकार और टिटास साधु ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए बल्लेबाजों के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। सिर्फ कप्तान निगार सुल्ताना (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी। जबकि उनकी पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं।
बाएं हाथ की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार (4/17) की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां एशियाई खेलों की क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट और 70 गेंद शेष रहते हरा दिया। भारतीय टीम ने पहली बार इन खेलों के फाइनल में प्रवेश किया। अब आज भारत फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।