मंगलवार के दिन हनुमान जी को लगाएं इन चीजों का भोग
राम भक्त हनुमान की पूजा के लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है। इस दिन पूजा करने से महाबली प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि मंगलवार के दिन विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से सभी संकटों का नाश होता है। वहीं जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष है उन्हें मंगलवार की पूजा से विशेष लाभ मिलता है। नियमित रूप से भगवान हनुमान की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है। यही वजह है कि लोग मंगलवार को विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा करते हैं
बूंदी
भगवान हनुमान को बूंदी बहुत प्रिय होते हैं। ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं। इससे संकट मोचन प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
बेसन के लड्डू
बूंदी के अलावा पवन पुत्र को बेसन से बने लड्डू भी प्रिय हैं। कहा जाता है यदि आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो हनुमान जी को मंगलवार के दिन बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी हो जाएंगी।
इमरती या जलेबी
इमरती या जलेबी भी हनुमान जी को बहुत पसंद है। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन बजरंगबली को इमरती या जलेबी का भोग लगाएं।
पान
राम भक्त हनुमान की कृपी पाने के लिए उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाएं। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा में चाढ़ाने से जीवन के सभी संकटों का नाश होता है।