पीएम मोदी पर लिखी किताबों पर चर्चा, अनुराग बोले- भारत को बनाया 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नौ साल पहले 10वें पायदान पर मौजूद जिस भारत को डूबती हुई अर्थव्यवस्था कहा जाता था, वह आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नौ साल पहले 10वें पायदान पर मौजूद जिस भारत को डूबती हुई अर्थव्यवस्था कहा जाता था, वह आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत भारत को विकसित भारत बनाने के लिए पिछले नौ सालों में सात लाख 20 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है। 2014 तक मात्र तीन लाख किमी ग्रामीण सड़कें थीं।
अनुराग सोमवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित साहित्य महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई पुस्तकों पर चर्चा करने के लिए किया गया था। इस अवसर पर पीएम मोदी के कार्यों का उल्लेख करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 तक देश में 74 एयरपोर्ट थे, नौ साल में 75 और बना दिए गए। सात एम्स थे, 22 और बना दिए। सात-आठ साल में गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के मकान बनाए गए हैं।
उत्तराखंड : 65 मेधावी छात्रों से मिले अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को उत्तराखंड के देवप्रयाग से आए 65 मेधावी छात्रों से मुलाकात की और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। छात्रों को सांसद भारत दर्शन योजना के तहत देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी दिल्ली लेकर आए थे।
अमेरिका ने रिकॉर्ड 90,000 भारतीय छात्रों को दिया वीजा
भारत में अमेरिकी दूतावास ने इस साल जून से अगस्त के बीच 90,000 छात्र वीजा जारी किए। यह भारतीय छात्रों को मिलने वाले अमेरिका वीजा के लिहाज से एक नया रिकॉर्ड है।
अगर दुनियाभर में जारी किए जाने वाले अमेरिकी छात्र वीजा की बात करें तो हर चार में से एक छात्र वीजा भारतीय को मिला। जून से पहले तक हर पांच छात्र वीजा में एक भारत से जारी होता था। नई दिल्ली अमेरिकी दूतावास की तरफ से सोमवार को एक्स पर की गई एक पोस्ट में यह जानकारी दी गई।