भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, दो साल की वारंटी भी मिलेगी
इस फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।
आईटेल ने मंगलवार को भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Itel P55 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन को 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में पेश किया गया है। Itel P55 5G के साथ Itel S23+ को भी पेश किया गया है। Itel P55 5G में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।
Itel P55 5G की स्पेसिफिकेशन
Itel P55 में 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट पैनल और 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित ItelOS मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसके साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा एआई सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।