जासूस के किरदार में वामिका ने जमाया सिक्का
जासूसी कहानियों की असल परीक्षा यही होती है कि ये दर्शक या पाठक को अंत तक उलझाए रखें। ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ चूंकि अगाथा क्रिस्टी जैसी महान रचनाकार की कहानी पर बनी है तो इसमें जासूसी कथा के घुमाव सारे मौजूद हैं।
अभी गर्मियों में जून की एक झुलसती शाम को सोनी लिव पर एक नया थंबनेल झलका। ओटीटी ने वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ का पहला एपिसोड बिना किसी पूर्व सूचना के यूं ही अपने ग्राहकों के लिए चौंकाने वाले तोहफे के रूप में रिलीज कर दिया। पूरी सीरीज अब जाकर रिलीज हुई है। 30 से 35 मिनट के औसतन छह एपिसोड की ये वेब सीरीज हिंदी मनोरंजन जगत का एक नया प्रस्थान बिंदु है। हिंदी सिनेमा में ‘सीआईडी’ से लेकर ‘फर्ज’ और ‘सुरक्षा’ तक तमाम जासूस अपना असर छोड़ते ही रहे हैं, लेकिन यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के बाद इन दिनों जासूसी फिल्मों का सैलाब सा आया हुआ है। इन जासूसी फिल्मों में महिला जासूस भी दिखते हैं लेकिन आलिया भट्ट की ‘राजी’ को छोड़कर कहानी की धुरी महिला जासूसों पर कम ही केंद्रित होती दिखी है। विशाल भारद्वाज ने अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास ‘द सिटाफोर्ड मिस्ट्री’ पर नई वेब सीरीज जो बनाई है, उसमें एक नई महिला जासूस चार्ली चोपड़ा का जन्म हुआ है।
मां से सीखकर आई पंजाबन जासूस
चार्ली चोपड़ा ने जासूसी अपनी मां से सीखी है। और, इस कला का इस्तेमाल उसे करना पड़ता है कत्ल के इल्जाम में पुलिस के शिकंजे में फंसे अपने मंगेतर को बचाने के लिए। और, मंगेतर जिस शख्स के कत्ल के इल्जाम में फंसा है वह भारतीय सेना का सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर है। मामला संगीन है। पुलिस को अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी दिखाकर केस बंद कर देने की जल्दी है। लेकिन, इसमें एक स्थानीय पत्रकार को भी दिलचस्पी है। उसे हिमाचल प्रदेश से निकलकर दिल्ली की टीवी पत्रकारिता करनी है और इन दिनों दिल्ली की जैसी टीवी पत्रकारिता है, उसके लिए उसे ‘सनसनी’ तलाशने के आदेश मिलते हैं। चार्ली को सुराग की तलाश है। पत्रकार को सनसनी की। दोनों मिलते हैं और मामला एक नए मोड़ की तरफ निकल जाता है। कुछ हो पाए कि एक मौत और हो जाती है। चार्ली कहती है ये भी कत्ल है। पुलिस कहती है, हादसा है। दोनों की तफ्तीश के बीच में फिर एक मौत होती है। पुलिस को लगता है कि अब जाकर मामला सुलट गया। वह मंगेतर को निर्दोष बताती है। अपनी तस्वीरें खिंचाती है। लेकिन, पिक्चर अभी बाकी है…! क्योंकि, चार्ली की तफ्तीश अब उस शख्स को तलाशने की है जो इन कत्ल करने वालों का भी कातिल है।