CEO लिंडा याकारिनो के फोन में नहीं है एक्स एप? सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल
लिंडा याकारिनो ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने आईफोन की होम स्क्रीन दिखाई, जिसमें अन्य पॉपुलर सोशल मीडिया एप तो मौजूद हैं, लेकिन एक्स दिखाई नहीं दे रहा है।
एक सोशल मीडिया कंपनी के सीईओ के रूप में यह अपेक्षा की जाती है कि आपकी कंपनी का एप आपके फोन पर होना ही। हालांकि, इस मामले में एक्स (पहले ट्विटर) सीईओ लिंडा याकारिनो को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, लिंडा याकारिनो ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने आईफोन की होम स्क्रीन दिखाई, जिसमें अन्य पॉपुलर सोशल मीडिया एप तो मौजूद हैं, लेकिन एक्स दिखाई नहीं दे रहा है। एक्स सीईओ की इस फोटो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है और नेटिजन्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
द वर्ज के अनुसार, वॉक्स मीडिया के कोड 2023 कॉन्फ्रेंस में एक इंटरव्यू के दौरान एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो ने दर्शकों के सामने अपना आईफोन डिस्प्ले किया। कई लोगों को आश्चर्य हुआ, एक्स एप होम स्क्रीन के पहले पेज पर नहीं था। जबकि इस पेज पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल और अन्य पॉपुलर एप शामिल थे। यहां तक की एक्स सीईओ के होम पेज पर सिग्नल एप भी मौजूद था।